राजस्थान में हुआ दर्दनाक हादसा, सेना के ट्रक और बाइक की टक्कर में 3 लोगों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2024 - 05:16 PM (IST)

राजस्थान : राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात सेना के एक ट्रक और बाइक की टक्कर में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना जिले के सूरतगढ़ कस्बे में मंगलवार देर रात उस समय हुयी, जब एक बाइक पर सवार चार लोग ईंट-भट्ठे से अपने गांव लौट रहे थे। सूरतगढ़ सदर थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक विनोद बिश्नोई ने बताया कि बाइक ट्रक से टकरा गयी, जिससे बाइक पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

PunjabKesari


उन्होंने बताया कि सेना उन चारों को सेना के अस्पताल ले गई जहां उनमें से दो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि एक अन्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । एक घायल को उपचार के लिए श्रीगंगानगर भेजा गया है । उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गुरदयाल सिंह (31), अंग्रेज सिंह (35) और जोगेंद्र सिंह (45) के रूप में हुई। शवों को बुधवार को अंतिम संस्कार के लिए परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेना के ट्रक चालक के खिलाफ सूरतगढ़ सदर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना) और 304 (ए) (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News