जम्मू-कश्मीर बैंक धोखाधड़ी मामले में एसीबी ने तीन के खिलाफ आरोप पत्र किया दाखिल
punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 10:37 PM (IST)

श्रीनगर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जम्मू-कश्मीर बैंक से संबंधित 270 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में बैंक के दो अधिकारियों समेत तीन लोगों के खिलाफ शुक्रवार को आरोप पत्र दाखिल किया। एसीबी के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "एसीबी ने अमन हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राज सिंह गहलोत, जम्मू-कश्मीर बैंक, अंसल प्लाजा शाखा (नई दिल्ली) के तत्कालीन प्रबंधकों राकेश कुमार खरयाल और कुलदीप गुप्ता और अन्य लोगों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर बैंक से संबंधित 270 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में आरोप पत्र दाखिल किया।"
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में जम्मू-कश्मीर बैंक की अंसल प्लाजा शाखा से अमन हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली द्वारा लिए गए ऋण के संबध में वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए जुलाई 2019 में मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि इस कंपनी ने प्रकट तौर पर दिल्ली में पांच सितारा होटल के निर्माण के लिए ऋण लिया था और इस परियोजना की लागत का अनुमान 866.89 करोड़ रुपये था लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि ऋण की राशि अलग अलग मदों के खर्चों में दी गई तथा उधार लेने वाले राज सिंह गहलोत ने राशि का गबन भी किया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals in May 2022: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

थोक महंगाई के मोर्चे पर लगा झटका, अप्रैल में WPI 15.08% पर आई जो मार्च में 14.55% थी

Bada Mangal 2022: आज शुभ योग में शुरू होंगे बड़े मंगल, दुखों से मिलेगा छुटकारा

घर में लॉफिंग बुद्धा को रखने का क्या है सही तरीका, क्या है इसे रखने के फायदे, जानिए सब यहां