केंद्रीय मंत्री ने बाताया, केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 8.72 लाख पोस्ट खाली

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 04:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि एक मार्च 2020 तक केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 8.72 लाख पद खाली थे। उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि केंद्र सरकार के सभी विभागों में स्वीकृत पदों की संख्या 40,04,941 (1 मार्च, 2020 तक) थी जिनमें से 31,32,698 कर्मचारी कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि एक मार्च, 2020 तक रिक्त पदों की कुल संख्या 8,72,243 थी।

 

सिंह ने तीन प्रमुख भर्ती एजेंसियों द्वारा पिछले पांच सालों में की गई भर्तियों का ब्यौरा देते हुए कहा कि 2016-17 से 2020-21 के बीच संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 25,267 उम्मीदवारों की भर्ती की वहीं कर्मचारी चयन आयोग ने 2,14,601 उम्मीदवारों की और रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2,04,945 उम्मीदवारों की भर्ती की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News