कैप्टन के इस्तीफे पर AAP ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- यह पंजाब के लोगों के साथ धोखा

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 07:49 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पंजाब में सत्ताधारी दल में महीनों से चल रही खींचतान के बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के इस्तीफे को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी में ‘कुर्सी की लड़ाई' का सबसे बड़ा खामियाजा प्रदेश के शासन को उठाना पड़ा है। एक वीडियो संदेश में आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि सत्ताधारी दल ने कुर्सी के संघर्ष में पंजाब के मुद्दों को हाशिये पर डाल दिया। चड्ढा ने पंजाबी में कहा, “कांग्रेस ने पंजाब के लोगों को धोखा दिया है। उन्हें पंजाब के कल्याण की नहीं, अपनी व्यक्तिगत खुशियों की परवाह है।

कांग्रेस एक डूबता ‘टाइटेनिक' है, जिसका न कोई नजरिया है, न कोई प्रतिबद्धता और न ही कोई प्रदर्शन।” उन्होंने ट्वीट किया, “कांग्रेस की कुर्सी की लड़ाई में सबसे बड़ा नुकसान पंजाब राज्य के शासन का हुआ है।” सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद राजभवन के बाहर संवाददाताओं से सिंह ने कहा, “मैं अपमानित महसूस करता हूं…।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News