MCD में बहुमत के बावजूद मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव से भाग रही आप: मनोज तिवारी का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2023 - 07:06 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में बहुमत होने के बावजूद महापौर और उप महापौर के चुनाव से भाग रही है। गौरतलब है कि मंगलवार को हंगामे के बीच एमसीडी की सदन की बैठक स्थगित कर दी गयी।

उत्तर पूर्व दिल्ली से सांसद तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन में यह आरोप भी लगाया कि आप के पार्षदों समेत पार्टी के नेताओं ने भाजपा नेताओं के साथ बदसलूकी की। उन्होंने कहा, ‘‘आप पार्टी बार-बार मेयर चुनाव को बाधित क्यों कर रही है। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि क्या उनकी पार्टी चुनाव से डरी हुई है।''

नवगठित एमसीडी की छह जनवरी को हुई पहली बैठक भी आप और भाजपा पार्षदों के शोर-शराबे के बीच स्थगित कर दी गयी थी। गत दिसंबर में हुए एमसीडी चुनाव में 250 वार्ड में से आप ने 134 पर और भाजपा ने 104 पर जीत हासिल की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News