AAP सरकार ने कोरोना से जान गंवाने वाले कर्मियों के परिजनों को दी एक-एक करोड़ रु की सहायता

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 01:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार ने कोविड के कारण जान गंवाने वाले अग्रिम पंक्ति के दो कर्मचारियों के परिवारों को बृहस्पतिवार को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी। स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने ट्वीट किया, “स्वर्गीय श्रीमती मुनीश देवी जी का निधन कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी करते वक्त कोरोना की चपेट में आने के कारण हुआ।

आज उनके परिवार वालों से मिलकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के आदेशानुसार उन्हें एक करोड़ रू की सम्मान राशि प्रदान की और भविष्य में हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया।” जैन ने कहा कि डॉ मिथिलेश कुमार सिंह के परिवार को भी एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी गई है जिनका निधन अस्पताल में सेवा देते हुए कोरोना वायरस की चपेट में आने से हुआ।

उन्होंने कहा, “ देश सदैव उनकी सेवा के लिए ऋणी रहेगा।” वर्ष 2020 में, दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि वह उन सभी अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, जो ड्यूटी के दौरान कोविड -19 से संक्रमित हुए और फिर उनकी मृत्यु हो गई। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News