पटियाला हिंसा पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कुछ कहा?

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2022 - 01:31 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि पंजाब सरकार ने खालिस्तान विरोधी मार्च के दौरान पटियाला में हुई झड़पों और हिंसा पर सख्त कार्रवाई की है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पटियाला में हिंसा के दौरान खालिस्तान बनाने के समर्थन में नारेबाजी किए जाने पर एक सवाल के जवाब में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक ने कहा, ‘‘ऐसा कुछ नहीं होने देंगे।''

केजरीवाल ने शनिवार रात सूरत हवाईअड्डे पर पत्रकारों से कहा, ‘‘हिंसा या तनाव पैदा करने में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पंजाब सरकार ने सुबह से ही कड़ी कार्रवाई की है और पटियाला में शांति कायम की गयी है। पंजाब की शांति भंग करने की कोशिश करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा, चाहे वे किसी भी पार्टी के हों।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News