प्यास बुझाने के लिए पक्षी ने ऐसा जुगाड़, लोग बोले- बचपन दिला दिया याद...देखिए वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, Nov 17, 2020 - 01:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बचपन में हम सबने 'प्यासे कौआ' की कहानी तो पढ़ी है कि कैसे अपनी प्यास बुझाने के लिए वो घड़े में कंकर डालता है। हमने इस कहानी की एनीमेशन भी देखी है लेकिन हकीकत में ऐसा देखा नहीं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक पक्षी कुछ ऐशा ही जुगाड़ कर रहा है। दरअसल वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पक्षी अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी की एक बोतल में कंकर डाल रहा है। 'प्यासे कौआ' की कहानी की तरह ही पक्षी बोतल के पास पड़े कंकर को उठाता है और बोतल में डालता है।

 

सोशल मीडियो पर लोग इस वीडियो पर काफी कमेंट कर रहे हैं। यूजर्स ने लिखा कि इस पक्षी ने बचपन की कहानी याद दिला दी और आज दिखा भी दी कि कैसे उस कौवे ने अपनी प्यास बुझाई थी। बता दें कि वीडियो में दिख रहा पक्षी कौवे की ही एक प्रजाति है, जिसका नाम मैगपाई है। मैगपाई को सबसे समझदार पक्षियों में से एक माना जाता है। यह वीडियो चीन का बताया जा रहा है। फिलहाल पक्षी की यह चतुराई लोगों को काफी पसंद आ रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News