भारत में ओमिक्रोन वेरिएंट के लिए एक खास वैक्सीन हो रही तैयार, साल के अंत तक आने की उम्मीद: पूनावाला

punjabkesari.in Monday, Aug 15, 2022 - 08:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख अदार पूनावाला ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत में ओमिक्रोन वेरिएंट के लिए एक खास वैक्सीन तैयार हो रही है, और यह इस साल के अंत तक आ जाने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि यह टीका विशेष तौर पर ओमिक्रॉन के बीए5 सब वर्जन के लिए है। 

ये टीका ओमिक्रॉन वैरिएंट के साथ-साथ वायरस के मूल रूप के लिए भी कारगर है। अदार पूनावाला ने कहा कि, मेरी मानें तो यह टीका एक बूस्टर डोज के रुप में काफी उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि भारत के लिए ओमिक्रोन विशिष्ट वैक्सीन को बढ़ावा देना बेहतर है। ओमिक्रॉन हल्का वैरिएंट बिल्कुल नहीं है, ये गंभीर बुखार लेकर आता है। बता दें कि, ओमिक्रॉन के बीए5 सब वर्जन के लिए अमेरिका ने एक अपडेटेड मॉडर्ना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News