कपिल मिश्रा को झटका, AAP को 2 करोड़ का चंदा देने वाला आया सामने

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) पर फर्जी कंपनियों से 2 करोड़ रुपए चंदा लेने के मामले में नया मोड़ आ गया है। चंदा देने के 3 साल बाद पहली बार एक शख्स सामने आया है जिसने यह कबूल किया है कि उसने ही 50-50 लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट बनाकर ‘आप’ को चंदा दिया था। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के गंग विहार इलाके के निवासी मुकेश शर्मा ने कबूल किया कि उन्होंने ही अप्रैल 2014 में चंदा दिया था। मुकेश ने यह भी कहा कि उनकी कंपनियां फर्जी नहीं है लेकिन वो राजनीतिक विवाद में नहीं पडऩा चाहते थे, इसीलिए उन्होंने उस वक्त अपनी बात सबके सामने नहीं कही।

मुकेश ने  बताया कि उन्होंने न तो कभी अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है और न ही वो उन्हें जानते हैं। उनकी मुलाकात ‘आप’ के खजांची संजू और सचिव पंकज गुप्ता से हुई थी। उन्होंने चंदा इसलिए दिया था क्योंकि उन्हें लगता था कि ये लोग राजनीति में कुछ अच्छा और नया करने आए हैं। दिल्ली के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी ने फर्जी कंपनियों से 2 करोड़ रुपये चंदा लिए हैं। उन्होंने कहा था कि चंदा देने वाले न तो किसी शख्स का अता-पता है और न ही तथाकथित दानदाता कंपनियों का कुछ पता है। इस बीच सामने आए शख्स मुकेश ने बताया कि उनकी चार कंपनियां हैं जो कर्ज लेने-देने और जमीन खी खरीद-बिक्री का कारोबार करती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News