बिहार में सुपौल और गया से भारी मात्रा में शराब बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2017 - 01:50 PM (IST)

पटना: बिहार में शराब की तस्करी को लेकर चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत पुलिस ने सुपौल और गया जिले से भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद की है। सूपौल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार किशनपुर थाने की पुलिस ने सोमवार रात एक पिकअप गाडी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। शराब नारियल के नीचे छिपाकर रखी गई थी।  पुलिस सूत्रों के अनुसार दो दिन पूर्व राष्ट्रीय उ‘च पथ 57 पर झांसा गांव के निकट पिकअप और ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर हुई थी।

दुर्घटना के बाद पिकअप और ऑटो का चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गए थे। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त  कर पुलिस थाने ले आई थी । सोमवार रात पुलिस ने जब पिकअप की जांच की तो उसपर नारियल के नीचे रखी गई विभिन्न ब्रांडों की 5172 बोतल शराब बरामद की गई। वहीं गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सूर्य मंडल चेक पोस्ट पर आज सुबह वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने दो कार से 2400 पाउच देशी शराब बरामद की। इस दौरान तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए। बरामद शराब झारखंड निर्मित है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News