सभी रोशनी घोटालेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा: जितेंद्र सिंह

punjabkesari.in Tuesday, Dec 15, 2020 - 01:20 PM (IST)


रियासी/सांबा (जम्मू-कश्मीर): केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में तथाकथित रोशनी घोटाले के तहत कथित तौर पर जमीन पर कब्जा करने वाले सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। जिला विकास परिषद (डीडीसी) का चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते हुए सिंह ने कहा कि किसानों को विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाए जा रहे इस कथित दुष्प्रचार से होशियार रहना चाहिए कि सरकार रोशनी घोटाले में कार्रवाई के फलस्वरूप उनकी कृषि एवं अन्य जमीन छीन लेगी।

 

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री ने कहा,"आने वाले दिनों में जमीन पर कब्जा करने वाले सभी लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे और कई मामलों में जांच पहले ही शुरू हो गई है।" उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार और गबन को लेकर कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर चलती है।

PunjabKesari

मंत्री ने कहा कि रोशनी घोटाले में जिन लोगों के नाम गरीबों की भूमि संदिग्ध तरीके से लेने और गैर कानूनी तरीके से उनका मालिकाना हक हासिल करने में आए हैं, उन्हें डर है कि वे 'अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति' को गवां सकते हैं और वे हताशा में गरीब आदमी को भड़काने की बेकार कोशिश कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News