कश्मीर में अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद 96 आम नागरिकों की हत्या, 366 आतंकी मारे गए

punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 06:59 PM (IST)


नयी दिल्ली : जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद 96 आम नागरिकों की हत्या हुई है जबकि सुरक्षा बलों ने इस दौरान 366 आतंकवादियों को मार गिराया। 

 

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद कोई भी कश्मीरी पंडित या हिन्दू घाटी से विस्थापित नहीं हुआ है।

 

उन्होंने कहा, "थापि हाल ही में कश्मीर में रह चुके कुछ कश्मीरी पंडित परिवार, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं, जम्मू क्षेत्र में चले गए हैं। ये परिवार सरकारी कर्मचारियों के हैं। जिनमें से कई परिवार कर्मचारियों की आवाजाही के भाग के रूप में और शैक्षणिक संस्थानों में शीतकालीन अवकाश के चलते सर्दियों में जम्मू चले जाते हैं।"

 

ज्ञात हो कि पांच अगस्त 2019 को जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया था।

 

राय ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि 376 हटाए जाने के बाद कश्मीर में कुल 96 आम नागरिकों की हत्या हुई है जबकि इस दौरान 366 आतंकवादियों को मार गिराया गया।

उन्होंने कहा कि इस अवधि में 81 सुरक्षा बलों की शहादत हुई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News