देश में कोरोना में फिर उछाल, बीते 24 घंटे में आए 8582 नए मामले...सक्रिय केस 44,513 हुए

punjabkesari.in Sunday, Jun 12, 2022 - 11:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर में एक दिन में कोरोना वायरस के 8,582 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,22,017 पर पहुंच गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 44,513 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में चार और मरीजों के संक्रमण से जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,761 पर पहुंच गई है।

 

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है जबकि covid-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.66 फीसदी दर्ज की गई। आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में covid-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,143 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई। संक्रमण की दैनिक दर 2.71 प्रतिशत दर्ज की गई और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.02 प्रतिशत रही।

 

इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,26,52,743 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। देशव्यापी covid-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 195.07 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण से जिन चार और लोगों की मौत हुई है, उनमें से केरल के तीन संक्रमित थे और एक मरीज की मौत महाराष्ट्र में हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News