Omicron: दिल्ली में ओमिक्रॉन ले रहा लोगों को चपेट में, 100 में से 84 मरीज नए वेरिएंट से संक्रमित

punjabkesari.in Monday, Jan 03, 2022 - 03:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट की रफ्तार फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही है। दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि राजधानी में कुल कोरोना सक्रमण के 84 प्रतिशत मामले ओमिक्रॉन से जुड़े हुए हैं। सत्येंद्र जैन के अनुसार 30-31 दिसंबर के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग के आधार पर यह आंकड़ा सामने आया है। इसमें पाया गया है कि हर 100 संक्रमित में 84 मरीज ओमिक्रॉन वेरिएंट से हैं।

 

सत्येंद्र जैन ने कहा कि लोग अलर्ट रहें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालने करें। उन्होंने कहा कि अगर लोग खुद ही सख्ती से कोरोना नियमों का पालन करेंगे तो किसी तरह के प्रतिबंध लगाने या सरकार को कड़ाई करने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं पड़ेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन का कोई ऐसा मरीज नहीं है जो ऑक्सीजन या वेंटीलेटर पर हो। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जितने भी केस आ रहे हैं, उनमें अस्पताल में भर्ती होने की की बहुत कम जरूरत पड़ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News