तस्करी कर लाया जा रहा 814 किलो डोडा पोस्त बरामद

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 08:00 PM (IST)

 

चंडीगढ़, 2 जनवरी-  (अर्चना सेठी) हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर राज्य में नशीले पदार्थ की बड़ी खेप भेजने के प्रयास को विफल करते हुए फतेहाबाद जिले में एक वाहन से 814 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त कर करने मंे सफलता हासिल की है।

 

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि पुलिस की एक टीम नए साल पर गश्त के दौरान गांव अमानी के पास रेलवे फाटक पर मौजूद थी। इसी दौरान गांव अमानी की तरफ से एक टाटा ऐस गाड़ी आई।

 

पुलिस को देख चालक घबरा गया और वाहन को छोड़कर कोहरे व अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। शक के आधार पर पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो पाया कि गाड़ी में 40 प्लास्टिक कट्टे रखे हुए थे जिनमें कुल 814 किलो मादक पदार्थ बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने नशीले पदार्थ व गाड़ी को कब्जे में लेकर फरार तस्कर की तलाश शुरू कर दी है।

 

फतेहाबाद की पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी ने कहा कि नशे के खिलाफ फतेहाबाद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को नए साल के पहले ही दिन बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सदर थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Recommended News

Related News