तमिलनाडु में कोविड-19 के 8,633 नए मामले, 287 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 11:18 PM (IST)

चेन्नईः तमिलनाडु में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,633 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24.06 लाख हो गई जबकि 287 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 30,835 पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। 
PunjabKesari
बुलेटिन के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 19,860 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से नीचे आ गयी। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 89,009 पहुंच गई है। अब तक 22,86,653 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। 
PunjabKesari
तमिलनाडु में 21 मई को कोविड-19 के सर्वाधिक 36,184 नए मामले सामने आये थे, जिसके बाद से यह संख्या लगातार घट रही है। इस दौरान राजधानी चेन्नई में 492 नए मामले सामने आये जिसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 5,28,322 पहुंच गई। वहीं चेन्नई में मृतकों की तादाद आठ हजार के पार चली गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News