महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,602 नए मामले आए, 170 मरीजों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 12:32 AM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 8,602 नए मामले सामने आए और 170 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 61,81,247 हो गए और मृतकों की संख्या 1,26,390 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मंगलवार को राज्य में 7,243 मामले आए थे और 196 लोगों की मौत हुई थी। 
PunjabKesari
पिछले 24 घंटों में कुल 6,067 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 59,44,801 हो गई। अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में ठीक होने की दर 96.17 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए अब तक 4,46,09,276 जांच हुई हैं। वर्तमान संक्रमण दर 13.86 प्रतिशत है। वर्तमान में, राज्य में कोविड-19 के 1,06,764 रोगियों का उपचार चल रहा है। 
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News