कोरोना की मार- विदेश से केरल लौटे 8.43 लाख लोग, 5.52 लाख की गई नौकरी

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 10:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस ने लोगों की जिंदगी को उथल-पुथल कर रख दिया। कोरोना ने न सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य पर असर डाला बल्कि उनकी निजी जिंदगी में भी भुचाल ला दिया। कोरोना ने न जाने कितने लोगों की नौकरियां भी छीन ली। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मई 2020 से लेकर 4 जनवरी, 2021 तक केरल में विदेश से करीब 8.43 लाख लोग लौटे। यहां सबसे चौंकाने वाली बात है कि इनमें से 5.52 लाख लोग इसलिए वापिस लौटे क्योंकि उनकी नौकरी चली गई थी।

 

सरकार के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के कारण नौकरी गंवाने के बाद केरल लौटे 5.52 लाख लोगों में से 1.40 लाख लोग पिछले 30 दिनों में ही वतन वापिस आए हैं। केरल लौटने वाले 2.08 लाख लोगों ने अपनी वापसी का कारण नौकरी, वीजा एक्‍सपायर समेत और भी कई कारण दर्ज करवाए। विदेशों से केरल लौटे लोगों में बुजुर्ग और बच्‍चे भी शामिल हैं। इस आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना के कारण नौकरी का कितना संकट गहराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News