78 फीसदी आबादी को पहली खुराक, 38 फीसदी को दोनों लगी, मंडाविया बोले- असाधारण

punjabkesari.in Monday, Nov 01, 2021 - 07:27 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि भारत में कोविड-19 टीकाकरण के लिए योग्य आबादी के 78 प्रतिशत हिस्से को टीके की पहली खुराक, जबकि 38 प्रतिशत को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। उन्होंने इसे एक असाधारण उपलब्धि बताते हुए कहा कि भारत वायरस को शिकस्त देने के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह सात बजे अद्यतन किये गये आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड टीकों की अब तक 106.31 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘एक असाधारण राष्ट्र के लिए एक असाधारण उपलब्धि ! भारत ने (टीकाकरण के लिए) योग्य आबादी में 78 प्रतिशत को कोविड-19 टीके की पहली खुराक और 38 प्रतिशत को दूसरी खुराक दे दी है। सभी को बधाई क्योंकि हम वायरस को शिकस्त देने के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।'' भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,514 नये मामले सामने आने के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर सोमवार को 3,42,85,814 हो गई, जबकि 251 और संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 4,58,437 हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News