दिल्ली : 24 घंटे में सामने आए 77 मामले, संक्रमण दर हुई 0.11 प्रतिशत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 06:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नए मामले सामने आए तथा महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत है। राष्ट्रीय राजधानी में 12 जुलाई को संक्रमण के 76 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 0.11 प्रतिशत थी।

बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 84 और लोग ठीक हो गए थे। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया था। बुलेटिन में कहा गया कि शहर में अब तक संक्रमण के 14,35,281 मामले सामने आ चुके हैं और 14,09,572 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 25,021 मरीजों की मौत हो चुकी है।

PunjabKesari
महामारी से होने वाली मौत की दर 1.74 प्रतिशत है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कुल 1,29,054 लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया, जिसमें से 36,507 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई। अब तक कुल 90,73,103 लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका है जिनमें से 21,31,907 लोगों को दूसरी खुराक भी दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News