केरल में ओमीक्रोन के 76 नए मामले सामने आए, कुल आंकड़ा पहुंचा 421

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 04:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल में बुधवार को ओमीक्रोन के 76 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के इस स्वरूप से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 421 हो गई। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने यहां यह जानकारी दी। एक बयान में मंत्री ने कहा कि पथनमथिट्टा में एक निजी नर्सिंग कॉलेज में एक 'ओमीक्रोन क्लस्टर' बनाया गया है, जहां विदेशयात्रा करने वाले व्यक्ति के संपर्क में आए एक छात्र के जरिये संक्रमण फैलने का संदेह है।

जॉर्ज ने कहा कि बुधवार को सामने आए 76 मामलों में 15 त्रिशूर जिले से, 13 पथनमथिट्टा से, आठ अलप्पुझा से, आठ कन्नूर से, छह कोट्टायम से, छह मलप्पुरम से, पांच कोल्लम से, चार-चार कासरगोड से और एक-एक वायनाड तथा एर्नाकुलम से सामने आया है। संक्रमितों में मुख्य रूप से वे लोग शामिल हैं, जो यूएई, कतर, जर्मनी, कुवैत, आयरलैंड और स्वीडन से आए हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,94,720 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,60,70,510 हो गई है, जिनमें 4,868 मामले ओमीक्रोन स्वरूप के हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,55,319 दर्ज की गई, जो पिछले 211 दिन में सर्वाधिक है। साथ ही, 442 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 के मृतकों की संख्या 4,84,655 पर पहुंच गई है। ओमीक्रोन के कुल 4,868 मामलों में से 1,805 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं या देश से बाहर चले गए हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1,281 मामले सामने आए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News