दिल्ली में कोरोना के 76 नए मामले, 21 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 10, 2021 - 07:59 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगाता गिरावट दर्ज की जा रही है। शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड के 76 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी में लगातार 10वें दिन 100 से कम कोरोना केस सामने आए हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत हुई है। यह 21 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम मौत की संख्या है। 21 मार्च को भी एक मरीज की मौत हुई थी। दिल्ली में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 25,012 हो गई है।

बताते चलें कि दिल्ली सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (जीआरएपी) तैयार किया है। शुक्रवार को हुई दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की बैठक में इसे मंजूरी दी गई। इस ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान में यह बताया गया है कि कोरोना के चलते कब और किन हालातों में क्या एक्शन लिया जाएगा। इस GRAP में चार तरह के अलर्ट होंगे, लेवल-1 (येलो), लेवल-2 (एम्बर), लेवल-3 (ऑरेंज) और लेवल-4 (रेड)।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News