बर्फबारी से कारण बंद हुए कई रास्ते, कारगिल में फंसे 75 यात्री...वायु सेना ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 04:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारतीय वायुसेना ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के सीमावर्ती शहर कारगिल में फंसे 75 यात्रियों को विमान के जरिए बुधवार को सुरक्षित निकाल लिया। वायुसेना के AN-32 कारगिल कुरियर सेवा के मुख्य संयोजक आमीर अली ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुरियर सेवा ने विमान के जरिये 21 यात्रियों को कारगिल से श्रीनगर पहुंचाया जबकि दो बच्चों समेत 27 यात्रियों को श्रीनगर से कारगिल पहुंचाया गया। इसके अलावा 27 अन्य यात्रियों को कारगिल से जम्मू पहुंचाया गया।

 

संपर्क अधिकारी कारगिल अनवर हुसैन, संपर्क अधिकारी श्रीनगर मोहम्मद रजा और संपर्क अधिकारी जम्मू मोहम्मद यूसुफ और उनकी सहायक अधिकारियों की टीम ने यात्रियों को सुविधा प्रदान की। उन्होंने कहा कि मौसम साफ रहने पर कारगिल-श्रीनगर के बीच 14 जनवरी को भी कारगिल कुरियर की व्यवस्था रहेगी। एक जनवरी को हिमपात होने के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने के बाद कारगिल जिले का कश्मीर घाटी से संपर्क टूटा हुआ है। हालांकि कारगिल से लेह के बीच यातायात जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News