पश्चिम रेलवे में मनाया जा रहा है 71वां स्थापना दिवस

punjabkesari.in Sunday, Nov 07, 2021 - 05:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  पश्चिम रेलवे में 71वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। अपनी 70 सालों की ऐतिहासिक यात्रा में वर्तमान में पश्चिम रेलवे के अंतर्गत महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ब्रॉड गेज, मीटर गेज और नैरो गेज खंडों को मिला कर 6542.37 किलोमीटर का एक विस्तृत रेलवे नेटवकर् है। मुख्य जनसंपकर् अधिकारी सुमित ठाकुर की ओर से यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम रेलवे ने पांच नवंबर को अपनी स्थापना के 70 वर्ष पूर्ण कर 71वें वर्ष में प्रवेश किया है। अपनी शुरुआत के बाद से पश्चिम रेलवे ने राष्ट्र की सेवा में अपनी 70 वर्षों की यात्रा में कई मील के पत्थर हासिल किये हैं। बॉम्बे, बड़ौदा और सेंट्रल इंडिया रेलवे कंपनी (बीबी एंड सीआई) का गठन 1855 में किया गया था जिसकी शुरुआत गुजरात राज्य में पश्चिमी तट पर अंकलेश्वर से उत्राण तक 29 मील ब्रॉड गेज ट्रैक के निर्माण के साथ शुरू हुई थी एवं इसका मुख्यालय सूरत में था।

उसी वर्ष 21 नवंबर 1855 को कंपनी ने ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ सूरत से बड़ौदा और अहमदाबाद तक एक रेलवे लाइन बनाने के लिए एक समझौता किया। इस के साथ ही पश्चिमी बंदरगाह में गुजरात में उत्पन्न की जाने वाली कपास की भरपूर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उत्राण (सूरत के उत्तर) से तत्कालीन बॉम्बे तक एक लाइन शुरू करने के लिए एक और अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे। इसके अगले वर्ष लाइन पर काम शुरू हुआ और उत्राण से बॉम्बे में ग्रांट रोड स्टेशन तक की लाइन को आधिकारिक तौर पर 28 नवंबर 1864 को खोला गया जिसके द्वारा मुंबई में पश्चिमी लाइन की शुरुआत हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News