मुंबई में फिर से 709 नए मामले, पुणे बना नया हॉटस्पॉट

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 11:45 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंगलवार को फिर से कोरोना वायरस (कोविड-19) के 709 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1.18 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन चिंता की बात यह है कि राज्य के दूसरे प्रमुख शहर पुणे में 2207 नये मामले आने के साथ वह नये हॉटस्पॉट के रूप में उभरकर सामने आ रहा है। 
PunjabKesari
इससे पहले पिछले सप्ताह भी मंगलवार के दिन मुंबई में कोरोना वायरस के केवल 700 मामले आए थे जो पिछले तीन माह के दौरान सबसे कम थे। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी करीब दो फीसदी का इजाफा भी हुआ था लेकिन इसके बाद लगातार एक हजार से अधिक मामलों ने संकट को बढ़ा दिया। 
PunjabKesari
नए मामलों के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली वाणिज्यिक नगरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या आज बढ़कर कुल 1,18,115 हो गई है तथा 56 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 6,549 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 871 और मरीजों के रोगमुक्त होने के बाद स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 90,960 हो गई है। 
PunjabKesari
वाणिज्यिक नगरी में फिलहाल 20,309 सक्रिय मामले हैं और इन संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। राहत की बात यह है कि राज्य की तुलना में मुंबई में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर बेहतर है। आज मरीजों के स्वस्थ होने की दर 77 फीसदी पहुंच गई जबकि मरीजों की मृत्यु दर महज 5.54 प्रतिशत है। 

पुणे में 2207 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,876 हो गई है। इस दौरान 56 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2342 हो गई है। इस अवधि में 5418 लोगों के रोगमुक्त होने से स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 58,137 हो गई है। पुणे में फिलहाल 38,397 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News