ऑक्सीजन लेकर आ रहा टैंकर चालक भटका रास्ता, देरी के कारण 7 मरीजों की हुई मौत

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 05:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हैदराबाद के एक सरकारी अस्पताल के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की नई खेप लाने निकला ड्राइवर रास्ता भटक गया। ऐसे में समय पर ऑक्सीजन नहीं पहुंची जिससे सात मरीजों की मौत हो गई है। दरअसल, ये घटना हैदराबाद के सरकारी अस्पताल किंग कोटी की है जहां 9 मई को मेडिकल ऑक्सीजन की कमी हो गई थी। ऐसे में मेडिकल ऑक्सीजन की नई खेप लेकर निकला टैंकर रास्ता भटक गया। ड्राइवर सही समय पर ऑक्सीजन लेकर अस्पताल नहीं पहुंच सका और देखते ही देखते सात मरीजों की मौत हो गई।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार दोपहर से ही टैंक ऑक्सीजन का प्रेशर कम दिखा रहे थे, जिसके बाद अस्पताल के अधिकारियों ने तुरंत टैंक को भरने का निर्देश दिया, लेकिन ऑक्सीजन टैंकर लेकर आ रहे ड्राइवर को रास्ते का ही पता नहीं चला। नायारणगुड़ा पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद टैंकर को खोज निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ऑक्सीजन टैंकर लेकर 12 घंटे देरी से अस्पताल पहुंचा। इस घटना पर अस्पताल प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News