कोरोना का अबतक का बड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 26,506 केस...21 हजार से ज्यादा की मौत

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 10:39 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के पिछले 24 घंटों में 26,506 मामले सामने आए हैं जो अब तक एक दिन में सर्वाधिक हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 26,506 नये मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 7,93,802 हो गई है। इससे एक दिन पहले सबसे ज्यादा 24,879 मामले सामने आए थे। संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है तथा इस दौरान 19,135 रोगी स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 4,95,513 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

PunjabKesari

देश में अभी कोरोना के 2,76,685 एक्टिव केस हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 475 लोगों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या 21,604 हो गई है। कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में पड़ा है, यहां पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 6,875 मामले दर्ज किए गए जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 2,30,599 पर पहुंच गया है तथा 219 लोगों की मौत हुई है जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 9,667 हो गई है। राज्य में 1,27,259 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या सवा लाख के पार हो गई है।

PunjabKesari

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के मामले 4,231 बढ़कर 1,26581 पर पहुंच गए हैं और इसी अवधि में 65 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1765 हो गई है। राज्य में 78,161 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News