दिल्ली में कोरोना वायरस के 686 नए मामले,  4.74 फीसदी रही संक्रमण दर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 09:55 PM (IST)

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 686 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण दर 4.74 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई है। 

विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़ कर 19,45,664 हो गई है। इसमें कहा गया है कि संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 26,296 पर स्थिर है। 

इसमें कहा गया है कि एक दिन पहले जांच किए गए 14,475 नए नमूनों की जांच में संक्रमितों के ये मामले सामने आए हैं। इसमें कहा गया है कि दिल्ली में उपचाराधीन मामलों की संख्या 2,153 है, एक दिन पहले यह आंकड़ा 2,040 था । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News