मुंबई में कोरोना से 68 और मरीजों मौत, अबतक मृतकों का आंकडा पहुंचा 5,129

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 11:57 PM (IST)

मुंबईः मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 88,795 हो गई जिसमें 1,282 नए मामले शामिल हैं। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। इस घातक वायरस के कारण महानगर में 68 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,129 हो गई।
PunjabKesari
बुधवार शाम से अस्पतालों से 591 मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद यहां स्वस्थ हो गए लोगों की संख्या बढ़कर 59,751 हो गई। विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई में कोविड-19 रोगियों के स्वस्थ होने की दर सुधर कर 67 प्रतिशत हो गई है। नगर में अब 23,915 लोग संक्रमित हैं। बीएमसी के अनुसार शहर में कोरोना वायरस मामलों के दोगुना होने की दर जून के अंत तक 41 दिन थी और अब यह 47 दिन हो गई है। शहर में 6,634 इमारतों को सील कर दिया गया है और झुग्गियों और अन्य स्थानों पर 746 निषिद्ध क्षेत्र घोषित किए गए हैं जहां एक या एक से अधिक मरीज मिले हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News