महाराष्ट्र में कोविड-19 के 664 नए मामले, 16 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 11:41 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 664 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,37,289 हो गई जबकि 16 और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या 1,41,149 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 915 रोगियों के संक्रमण से ठीक होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,85,335 हो गई है। 

महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7,132 हो गई है। संक्रमण से ठीक होने की दर 97.71 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 6,58,39,692 नमूनों की कोविड संक्रमण के लिए जांच की गई है, जिनमें से 1,11,412 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार शाम से की गई है। 

मुंबई में संक्रमण के 193 नए मामले सामने आए हैं जबकि पुणे क्षेत्र में 84 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र के 13 जिलों और पांच नगर पालिका क्षेत्रों में बीते 24 घंटे की अवधि के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News