दिल्ली में संक्रमण दर हुई 0.09 प्रतिशत, 24 घंटे में सामने आए 66 नए मामले

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 08:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 66 नये मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर घटकर 0.09 प्रतिशत हो गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 25,023 पर पहुंच गयी। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नये मामले सामने आए थे तथा एक और मरीज की मौत हुई थी।

Delhi reports 66 new COVID cases, 79 recoveries, and one death in the past 24 hours

Active cases: 657
Total recoveries: 14,09,739
Death toll: 25,023 pic.twitter.com/5cZg119FJs

— ANI (@ANI) July 16, 2021


बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के 66 नये मामलों के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,35,419 हो गयी है। राजधानी में अब तक 14 लाख से अधिक लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 657 हो गयी है। बीते 24 घंटे में राजधानी में 76,459 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी।

बुधवार का हाल 
बुधवार को दिल्ली में संक्रमण के 77 मामले सामने आए थे तथा एक मरीज की मौत हुई थी जबकि मंगलवार को 76 नये मामलों के अलावा दो मरीजों की इस महामारी से मौत हुई थी। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 16 फरवरी को संक्रमण के 94 नये मामले सामने आये थे जबकि 27 जनवरी को यह संख्या 96 थी।

तीसरी लहर से निपटने की तैयारी
गौरतलब है कि दिल्ली में एक समय अप्रैल के महीने में संक्रमण की दर 36 प्रतिशत तक पहुंच गयी थी, जोकि अब नीचे गिरकर 0.10 प्रतिशत से भी कम हो गयी है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पिछले शुक्रवार को कोविड-19 की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए रंग आधारित प्रतिक्रिया कार्य योजना को पारित किया था। प्राधिकरण ने रंग आधारित चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) पारित की जिसके तहत कोविड-19 हालात की गंभीरता के आधार पर पाबंदियां लगायी जाएंगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News