दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 635 नए मामले, संक्रमण की दर 1.13 प्रतिशत

punjabkesari.in Saturday, Feb 19, 2022 - 08:12 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 635 नए मामले सामने आए और महामारी से दो मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान संक्रमण दर 1.13 प्रतिशत दर्ज की गई। शहर के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। बुलेटिन में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18,55,409 हो गए और मृतकों की संख्या 26,097 पर पहुंच गई। बुलेटिन के अनुसार, एक दिन पहले 56,199 नमूनों की जांच की गई थी। दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 635 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 1.22 प्रतिशत थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News