महाराष्ट्र में कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटों में 63,294 नए केस, 349 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 09:42 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर हालात बेहद गंभीर होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां संक्रमण के 63,294 नए मामले सामने आए हैं। यह पहला मौका है, जब राज्य में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के नए केस मिले हैं। यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,07,245 हो गई जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 57,987 पर पहुंच गई। वहीं राहत की खबर ये भी है कि 27,82,161 मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेजा गया। राज्य में रिकवरी रेट 81.65% पहुंच गया है। 
PunjabKesari
महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगना तय, कल अहम बैठक 
महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर उद्धव सरकार ने कोविड टास्क फोर्स के साथ रविवार को अहम बैठक की। बैठक में उद्धव ठाकरे  समेत कार्यबल के सभी लोग राज्य में लॉकडाउन लगाने के पक्ष में रहे, हालांकि ये लॉकडाउन 8 दिन का हो या फिर 14 दिन का इस पर सहमति नहीं बन सकी है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री असलम शेख ने बैठक के बाद ये जानकारी दी। शेख ने कहा कि बैठक में टास्क फोर्स के सभी सदस्यों ने लॉकडाउन पर सहमति जताई, इस संबंध में जल्द ही चर्चा के बाद मानक संचालन प्रक्रिया और गाइडलाइंस जारी की जाएंगी। शेख ने कहा कि आज कि बैठक में कुछ लोगों का मानना था कि लॉकडाउन दो हफ्तों के लिए लगाया जाए, जबकि कुछ लोग 3 हफ्ते के लॉकडाउन के पक्ष में थे। इस संबंध में सोमवार को फिर बैठक होगी।  
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News