महाराष्ट्र में कोरोना का तांडव जारी, पिछले 24 घंटे में आए 62,097 नए केस, 519 लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 11:12 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 62,097 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39,60,359 हो गई। इसके अलावा 519 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 61,343 तक पहुंच गई है। 
PunjabKesari
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आज 54,224 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दे दी गई। जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 32,13,464 हो गई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 6,83,856 हो गई है। मुंबई में संक्रमण के 7,192 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,94,059 हो गई है। इसके अलावा 34 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 12,446 तक पहुंच गई है।
PunjabKesari
महाराष्ट्र में लॉकडाउन की संभावना
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए प्रतिबंध लगाया है लेकिन इसके बावजूद संक्रमण कम नहीं हो रहा है ऐसे में महाराष्ट्र में संपूर्ण लॉकडाउन की संभावना तेज हो गई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से लॉकडाउन लगाने की मांग की गई। ठाकरे बुधवार रात आठ बजे से लॉकडाउन लगाने के संबंध जल्द ही घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मंत्रियों ने ठाकरे से अपील की है कि वो लॉकडाउन पर जल्द निर्णय लें। महाराष्ट्र सरकार ने आज राज्य में सभी आवश्यक सामान की दुकानों को सुबह सात से 11 बजे तक खोलने की अनुमति दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News