देश में कोरोना के 61,149 मरीज, 40 फीसदी हुआ रिकवरी रेट- स्वास्थ्य मंत्रालय

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 06:01 PM (IST)

नई दिल्लीः स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के 61,149 मरीजों का इलाज चल रहा है वहीं 42,298 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में प्रति एक लाख की आबादी में 7.9 फीसदी लोग कोविड-19 से प्रभावित है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर फिलहाल 39.62 फीसदी है जो लॉकडाउन की शुरुआत में 7.1 फीसदी थी।
PunjabKesari
संयुक्त स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 के जिन मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है उनमें से करीब 2.94 फीसदी को ऑक्सीजन की मदद की जरूरत है, तीन फीसदी को आईसीयू की और 0.45 फीसदी को वेंटीलेटर की मदद चाहिए। आईसीएमआर ने कोविड-19 रोगियों के इलाज से हाईड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन को हटाए जाने की संभावना से जुड़े सवाल पर कहा, इसके प्रभाव की जांच के लिए सबूतों की समीक्षा करेंगे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News