तेलंगाना: कोरोना से 6 लोगों की मौत, जमात के कार्यक्रम में आए थे दिल्ली

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 11:38 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में कोरोना का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि कोरोना को लेकर तेलंगाना सरकार ने बड़ा खुलासा किया है। तेलंगाना सरकार का कहना है कि दिल्ली के निजामुद्दीन में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए 6 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार ने बताया कि सभी 6 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है।
PunjabKesari
सभी 6 मृतक इसी महीने दिल्ली के निजामुद्दीन पहुंचे थे। इनमें गांधी अस्पताल में दो की मौत, अपोलो अस्पताल में एक, ग्लोबल अस्पताल में एक, निजामाबाद में एक और गडवाल जिले में एक की मौत हुई है।
PunjabKesari
वहीं अब संबंधित जिलों के कलेक्टरों के नेतृत्व में विशेष टीमों ने ऐसे संदिग्धों की पहचान की है, जिनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की संभावना है और उन्हें अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। साथ ही अस्पतालों में उनका टेस्ट भी किया जा रहा है। वहीं सरकार ने दिल्ली का दौरा करने वाले सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे अपने पास स्वास्थ्य सुविधाओं रखें।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News