महाराष्ट्र में मार्च के अंत तक स्थापित होंगे 6,500 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 12:41 AM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को कहा कि इस मार्च के अंत तक राज्य में 6,500 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी उप केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सार्वजनिक प्राथमिक केंद्रों को चरणबद्ध तरीके से ‘आयोग्य वर्धनी केंद्रों' में बदला जाएगा, जहां लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 

स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से कहा,‘महाराष्ट्र सरकार का जोर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने पर है। उन्होंने बताया कि करीब 6500 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इस साल मार्च के अंत तक स्थापित किए जाएंगे और इनमें आयुर्वेद, यूनानी और नर्सिंग से पढ़ाई करने वालों को समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी के तौर पर तैनात किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News