दिल्ली में कोविड-19 के 583 नए मामले, 3 और लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Feb 23, 2022 - 10:33 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 583 नए मामले सामने आए तथा तीन और लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 1.05 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलिटेन में बताया गया कि एक दिन पहले 55,504 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई थी और एक दिन में 603 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18,57,598 हो गए हैं और कुल मृतक संख्या 26,109 है। 
PunjabKesari
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 498 नए मामले सामने आए थे तथा एक व्यक्ति की मौत हुई थी। मंगलवार को लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 0.96 प्रतिशत दर्ज की गई थी। दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 360 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 28 दिसंबर के बाद पहली बार एक प्रतिशत से नीचे आ गई थी। संक्रमण दर रविवार को 1.04 प्रतिशत थी और संक्रमण के 570 नए मामले आने के साथ ही चार मरीजों की मौत हो गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News