दिल्ली में कोरोना के 57 नए मामले, 2.19 प्रतिशत रही पॉजिटिविटी रेट

punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2022 - 10:25 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 57 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई तथा संक्रमण दर 2.19 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि आज किसी भी संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। उसमें कहा गया है कि दिल्ली में कुल मामले 20,03,803 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 26,503 है। बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले 2,606 नमूनों की जांच की गई थी। 

दिल्ली में बुधवार को कोविड के 96 मामले मिले थे और संक्रमण दर 1.42 प्रतिशत थी। राजधानी में मंगलवार को वायरस के 74 मरीजों की पुष्टि हुई थी और संक्रमण दर 1.07 प्रतिशत थी। बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण का उपचार करा रहे रोगियों की संख्या 328 है। उसमें बताया गया है कि 244 मरीज़ घर में पृथक-वास में हैं। 

बुलेटिन, के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित रोगियों के लिए विभिन्न अस्पतालों में आरक्षित 8857 बिस्तरों में से सिर्फ 42 पर रोगी भर्ती हैं। उसके मुताबिक, दिल्ली में 44 निरूद्ध क्षेत्र हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News