राजस्थान में कोविड-19 के 5660 नए मामले, मुख्यमंत्री निवास के 27 कर्मी संक्रमित

punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 12:39 AM (IST)

जयपुरः राजस्थान में रविवार को कोविड-19 के 5660 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार शाम तक के 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 के 5660 नए मामले सामने आए। 

इनमें जयपुर में 2377, जोधपुर में 600, अलवर में 364, उदयपुर में 312, बीकानेर में 237, कोटा में 209, भरतपुर में 200 मामले शामिल हैं। इसके अनुसार राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढकर 19,467 हो गई है। मुख्यमंत्री निवास के 27 कर्मी संक्रमित पाए गए हैं। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। वह अपने निवास पर पृथक-वास में हैं। 

विभाग के अनुसार रविवार को 358 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हुए। आंकडों के अनुसार जयपुर में रविवार को एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 8972 हो गई। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में रविवार शाम तक 8,58,44,801 लोगों को टीके की खुराक लगाई जा चुकी है। इसमें 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 8,40,11,232 और 15 से 18 आयुवर्ग के 18,33,569 लोग शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News