दिल्ली में कोविड-19 के 544 नए मामले सामने आए, महाराष्ट्र में संक्रमण से पांच की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2022 - 09:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 544 नए मामले आए और संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई। वहीं, महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के 2760 नए मामले आए और पांच लोगों की मौत हो गई। दोनों राज्यों के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर जानकारी दी गई।
 

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लगातार तीसरे दिन दिल्ली में 500 से 600 के बीच संक्रमण के मामले आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 531 मामले आए थे और तीन लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 19,40,302 और मृतकों की संख्या 26,282 हो गई है। पिछले दिन 16,158 नमूनों की जांच की गई।

दिल्ली में 2264 उपचाराधीन मरीज हैं। इनमें से 1595 मरीज घर पर पृथक-वास में हैं। शहर में फिलहाल 316 निषिद्ध क्षेत्र हैं। दिल्ली में ओमीक्रोन के ज्यादा संक्रामक उप स्वरूप बीए-4 और बीए.5 के मामले आए हैं लेकिन विशेषज्ञों ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उपस्वरूप के कारण गंभीर संक्रमण नहीं हो रहा।
 

वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2760 नए मामले आए और पांच लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,01,433 और मृतक संख्या 1,47,976 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 78,34,785 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। महाराष्ट्र में वर्तमान में 18,672 उपचाराधीन मरीज हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान मुंबई से कोविड-19 के 499 मामले आए। नासिक खंड से 162 नए मामले आए। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News