कोरोना : जम्मू कश्मीर में 8 की मौत, 5000 से अधिक नए मामले
punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 12:49 PM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर में कोरोना से आज 8 संक्रमितों की मौत हो गई। जम्मू और कश्मीर संभाग से 4-4 संक्रमितों की विभिन्न अस्पतालों में उपचार के दौरान मृत्यु हुई जबकि जम्मू कश्मीर में आज 5 हजार से अधिक नए मामले सामने आए। आज जम्मू कश्मीर में 89 यात्रियों सहित कोरोना के 5394 नए मामले सामने आए हैं जिसमें से 38 बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालु भी शामिल हैं। जम्मू कश्मीर में सोमवार को 59,704 लोगों की कोरोना की जांच हुई और 33,147 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है।
44,609 एक्टिव मामले
जम्मू संभाग से आज 2045 और कश्मीर संभाग से 3349 नए कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है। जम्मू कश्मीर में अब तक 4,02,596 कोरोना के पाजिटिव मामले हो गए हैं, इनमें से 1,47,998 जम्मू संभाग और 2,54,598 मामले कश्मीर संभाग से संबंधित हैं। जम्मू कश्मीर में 44,609 मामले एक्टिव हैं, इनमें से जम्मू संभाग में 13542 और कश्मीर संभाग में 31067 मामले एक्टिव हैं।
आज 3643 कोरोना संक्रमित हुए ठीक
जम्मू कश्मीर में अब तक 3,53,374कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं, जिनमें जम्मू संभाग से 1,32,203 और कश्मीर संभाग से 2,21,171 रोगी ठीक हुए हैं। आज 3643 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं, इनमें कश्मीर संभाग से 1911 और जम्मू संभाग से 1732 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। आज तक जम्मू कश्मीर में 2,02,21,396 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से अब तक 45 वर्ष के आयु वर्ग के 1,93,74,857 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।
मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 4,613
अब तक जम्मू संभाग से 2253 और कश्मीर संभाग से 2360 कोरोना रोगियों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है जिसके चलते मरने वालों का कुल आंकड़ा 4,613 पहुंच गया है। श्रीनगर में 890, बारामूल्ला में 294, बडग़ाम में 225, पुलवामा में 198, कुपवाड़ा में 171, अनंतनाग में 212, बांदीपुरा में 111, गांदरबल में 82, कुलगाम मे 118, शोपियां में 59 मौतें हुई हैं जबकि जम्मू संभाग में जम्मू में 1187, ऊधमपुर में 143, राजौरी में 243, डोडा में 139, कठुआ में 158, साम्बा में 120, किश्तवाड़ में 45, पुंछ में 104, रामबन में 69 और रियासी में 45 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा।
होम क्वारंटाइन मेंं 10,654 लोग
जम्मू कश्मीर में अब तक कोरोना वायरस की 2,09,05,308 सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हुई है जिनमें से 2,05,02,712 मामले नैगेटिव पाए गए हैं। वहीं 56,39,244 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि होम क्वारंटाइन मेंं 10,654 लोगों को रखा गया है और 44,609 संक्रमित अस्पताल आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। घरों में 4,27,709 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि 51,51,659 लोगों ने निगरानी अवधि पूरी कर ली है।
जम्मू में मिले सबसे अधिक 1204 मामले
आज सबसे अधिक 1204 नए मामले जम्मू संभाग के जम्मू जिले से सामने आए हैं जबकि कश्मीर संभाग के श्रीनगर जिले से सबसे अधिक 963 नए मामलों की पुष्टि हुई है। बारामूल्ला में 514, बडगाम में 574, पुलवामा में 188, कुपवाडा में 267, अनंतनाग में 229, बांदीपोरा में 252, गांदरबल में 51, कुलगाम में 276, शोपियां में 35, जम्मू में 1204, ऊधमपुर में 234, राजौरी में 40, डोडा में 187, कठुआ में 34, साम्बा में 71, किश्तवाड़ में 40, पुंछ में 15, रामबन में 121 और रियासी में 99 कोरोना पाजिटिव के मामले सामने आए हैं।
जम्मू कश्मीर
4,02,596 कुल केस
44,609 एक्टिव केस
3,53,374 ठीक हुए
4,613 मौतें