कनाडा पहुंची सीरम की कोरोना वैक्सीन की 500,000 खुराक, भारत को कहा 'धन्यवाद'

punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 10:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के सीरम इंस्टीट्यूट से आज सुबह कोरोना वैक्सीन की 500,000 खुराक की पहली खेप कनाडा पहुची। कोरोना वैक्सीन मिलने बाद कनाडा ने भारत को धन्यवाद दिया है। AstraZeneca की मंजूरी मिलने के एक हफ्ते बाद 4 मार्च को सुबह 500,000 खुराके कनाडा पहुंचीं। ओकविले की सांसद और सार्वजनिक सेवा और खरीद मंत्री अनीता आनंद ने ट्वीट किया कि AZ / CoviShield वैक्सीन अब कनाडा में है। भारत के सीरम इंस्टीट्यूट से आज सुबह 500,000 खुराक की पहली खेप पहुची हैं। कुल 1.5 मिलियन से अधिक खुराक आनी है। उन सभी को धन्यवाद जिनकी कड़ी मेहनत से यह हुआ। हम भविष्य के सहयोग के लिए तत्पर हैं।

PunjabKesari

अनीता आनंद ने बताया कि COVID-19 टीकों की 944,600 खुराक इस हफ्ते कनाडा पहुंच जाएगी जिनमें से 444,600 खुराक फाइजर की है और 500,000 खुराकें AstraZeneca की। वहीं पिकरिंग-यूएक्सब्रिज के सांसद जेनिफर ओ'कोनेल ने कहा कि यह अविश्वसनीय काम है - एस्ट्राजेनेका को पिछले शुक्रवार को मंजूरी दी गई थी और मंत्री अनीता, उनकी टीम को धन्यवाद, जो 5 दिन बाद ही हमें 1.5 मिलियन अधिक के सौदे में 500,000 खुराक मिल गई।

 

बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो से बात की थी और विश्वास दिलाया था कि भारत की तरफ से कनाडा को कोरोना वैक्सीन के लिए पूरा सहयोग किया जाएगा। वहीं जस्टिन ट्रूडो ने भी तारीफ करते हुए कहा था कि अगर दुनिया कोरोना को जीतने में कामयाब रही तो यह भारत की दवा की क्षमता के कारण संभव हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News