जेएंडके डीडीसी चुनाव के तीसरे चरण में 50.53 प्रतिशत मतदान

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 11:16 PM (IST)

जम्मू (सतीश) : राज्य निर्वाचन आयुक्त के.के. शर्मा ने आज जानकारी दी कि जिला विकास परिषद चुनाव के तीसरे चरण में जम्मू-कश्मीर में 50.53 प्रतिशत मतदान सफलतापूर्वक हुआ। एस.ई.सी. ने कहा कि जिला विकास परिषद चुनाव, 2020 के तीसरे चरण के दौरान बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए आए। कश्मीर संभाग और जम्मू संभाग के पहाड़ी इलाकों में भीषण ठंड की स्थिति के बावजूद सुबह से ही लंबी कतारें देखी गईं। डी.डी.सी. के 33 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ जिसमें कश्मीर संभाग में 16 और जम्मू संभाग में 17 निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। 7,37,648 मतदाताओं में से कुल 3,72,643 मतदाताओं (199544 पुरुषों और 173099 महिलाओं ) ने अपने संबंधित परिषदों में अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान किया। उन्होंने बताया कि मतदान करने वालों में से 114756 कश्मीर संभाग के थे और 257887 जम्मू संभाग के थे। 2046 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ, जिसमें कश्मीर संभाग से 1254 और जम्मू संभाग से 792 मतदान केन्द्र शामिल थे।

PunjabKesari


एस.ई.सी. ने बताया कि जम्मू डिवीजन ने 68.88 प्रतिशत का औसत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें रियासी जिले में सबसे अधिक 75.20 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया, उसके बाद राजौरी जिले में 72.81 प्रतिशत मतदान हुआ। जम्मू संभाग में सबसे कम मतदान डोडा जिले में 59.51 प्रतिशत दर्ज किया गया। कश्मीर डिवीजन में औसतन 31.61 प्रतिशत मतदान हुआ। कुलगाम जिले में सबसे अधिक 64.45 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद बांदीपोरा जिले में 56.73 प्रतिशत और बडगाम में 50.18 प्रतिशत मतदान हुआ।

PunjabKesari
जिलेवार जानकारी देते हुए, एस.ई.सी. ने बताया कि कश्मीर डिवीजन में, कुपवाड़ा में मतदान प्रतिशत 46.25 प्रतिशत, बारामूला में 30.94 प्रतिशत, गांदरबल में 24.69 प्रतिशत, शोपियां में 22.6 प्रतिशत, अनंतनाग में 21.64 प्रतिशत और पुलवामा में 10.87 प्रतिशत मतदान हुआ।


इसी तरह, जम्मू संभाग में पुंछ में 72.18 प्रतिशत, जम्मू में 70.44 प्रतिशत, किश्तवाड़ में 70.35 प्रतिशत, सांबा में 70.15 प्रतिशत, रामबन में 64.79 प्रतिशत और कठुआ में 62.18 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के सरपंच और पंच निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतों की गिनती मतदान के तुरंत बाद आयोजित की जा रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News