अमेरिका के सामने एक और चुनौती, 50% मरीजों में संक्रमण होने के बावजूद लक्षण नहीं दे रहे दिखाई

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 02:48 PM (IST)

नई दिल्ली : अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रकोप और पेचीदा होता जा रहा है। अमेरिका के विशेषज्ञ डॉ. एंथनी एस फॉसी ने दावा किया है कि 50 फीसदी से ज्यादा मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखते हैं। जब फॉसी मीडिया के सामने यह दावा कर रहे थे, उस समय वहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और कोरोनावायरस टास्क फोर्स के सदस्य भी मौजूद थे। हालांकि, डॉ एंथनी ने यह भी कहा कि इस नए अनुमान पर वैज्ञानिक काम कर रहे हैं। लक्षणों का न दिखाई देना बड़ी चुनौती है, सटीक नतीजे हासिल करने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने होंगे। डॉ. फॉसी एलर्जी और संक्रामक रोगों के राष्ट्रीय संस्थान के निदेशक हैं।

चीन के मरीज़ो में भी नहीं दिख रहे लक्षण 
चीन में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दिए थे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने कहा कि चीन में 78 ऐसे नए मामले आए हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दिए थे। इनमें से 40 मरीज विदेशों से संक्रमित होकर आए थे।  चीन में छह दिन में ऐसे 130 केस सामने आए हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दिए थे। हालांकि चीन में अब स्थिति हाथ में नज़र आती नज़र आ रही है पर इटली, अमेरिका तथा यूरोपियन देशों में हालत अभी भी बिगड़े ही हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News