मणिपुर में आया 5.5 तीव्रता का भूकंप, पूर्वोत्तर के कई राज्य हिले

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 10:18 PM (IST)

इम्फालः मणिपुर में सोमवार रात को भूकंप का झटकr महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है। मणिपुर में मोइरंग से 15 किमी पश्चिम में सोमवार रात करीब 8 बजकर 12 मिनट पर भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने इसकी जानकारी दी। मणिपुर के अलावा असम, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम में महसूस किए गए। तीन दिन पहले भी मणिपुर के उरखुल इलाके में रात के 3:26 मिनट पर हल्का भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 3.6 आ गई थी। भूकंप की तीव्रता कम होने के नाते जानमाल को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा था। 
PunjabKesari
बता दें हाल के दिनों में भारत के अलग अलग हिस्‍सों में भूकंप के कई झटके दर्ज किए गए हैं। लॉकडाउन के दौरान बीते 50 दिन में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली चार बार भूकंप के झटकों से हिल चुकी है। हालांकि, हर बार गनीमत यह रही है कि रिएक्टर पैमाने पर इन भूकंपों की तीव्रता कम थी। जानकार बताते हैं कि लिथोस्फीयर की प्लेट्स आपस में रगड़ खा रही हैं इसलिए भूकंप के झटके आ रहे हैं। बीते 12 मई को भी नेपाल में भी 5.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News