महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,108 नए मामले, 159 और मरीजों की मौत

punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 02:34 AM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,108 नए मामले सामने आए जबकि महामारी से 159 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

इसके साथ ही प्रदेश में कुल मामले बढ़कर 64,42,788 हो गए और मृतकों की संख्या 1,36,730 पर पहुंच गई। राज्य में अब तक 62,52,150 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। राज्य में अभी 2,93,147 संक्रमित गृह पृथकवास और 2,334 संस्थागत पृथकवास में हैं। इसके अलावा 50,393 मरीज उपचाराधीन हैं। 

बता दें देश में कोरोना के हालात केरल और महाराष्ट्र में काबू से बाहर हैं। इसी बीच गुरुवार को मुंबई के सेंट जोसेफ बोर्डिंग स्कूल के 22 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे। मुंबई के अग्रीपाड़ा इलाके में स्थित स्कूल में अब तक कुल 95 लोगों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 22 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। इसके बाद बीएमसी ने स्कूल परिसर को सील कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News