केरल में सामने आए कोरोना के 5,023 नए केस, 24 घंटे के दौरान 13 मरीजों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 23, 2022 - 08:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल में बुधवार को कोविड-19 के 5,023 नये मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,83,773 हो गई है। वहीं, आंध्र प्रदेश में बुधवार सुबह 9 बजे तक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 253 नए मरीज सामने आए। केरल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में 188 मरीजों की मौत दर्ज की गयी, जिसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 64,591 हो गई।

13 मरीजों ने तोड़ा दम
मौत के नये मामलों में 121 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें केंद्र के नए दिशा-निर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है, जबकि 54 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 13 मरीजों की मौत हुई। विज्ञप्ति के मुताबिक, केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 11,077 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 63,71,030 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 47,354 हो गयी है।

एर्णाकुलम में सर्वाधिक 825 नये मामले
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 825 नये मामले सामने आए। इसके बाद कोझिकोड में 574 जबकि तिरुवनंतपुरम में भी कोरोना वायरस संक्रमण के 574 नये मामले दर्ज किए गए। विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 61,612 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 1,35,857 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 2,928 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 253 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 23,16,964 हो गई है।

मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,718 पहुंची
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी। बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,718 हो गयी। बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 635 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 22,97,065 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 5,181 हो गई है। चित्तूर और पश्चिम गोदावरी जिले में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News