मुंबई में कोरोना वायरस के 490 केस, महाराष्ट्र में कुल 1,201 लोग संक्रमित

punjabkesari.in Wednesday, Dec 22, 2021 - 08:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के खौफ के बीच मुंबई में कोरोना के मामलों में भी बढ़ौत्तरी होनी शुरू हो गई है। बीते 24 घंटों में यहां संक्रमण के 490 नए मामले सामने आए हैं। 15 अक्‍टूबर के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिले हैं। 15 अक्‍टूबर को 488 मरीज सामने आए थे। लेकिन राहत की बात यह है कि संक्रमण से बीते 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में 24 घंटे में 1201 नए मामले सामने आए हैं। 3 नवंबर के बाद से ये सबसे ज्यादा केस हैं, इससे पहले 3 नवंबर को 1193 मामले सामने आए थे। 24 घंटों में कुल 45,014 टेस्ट किए गए, जिससे इनकी कुल संख्या 1,32,91,717 हो गई है। 229 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद मुंबई में फिलहाल कोविड-19 के 2,419 एक्टिव मामले हैं।मुंबई में अब तक 7,46,784 मरीज ठीक हो चुके हैं और ठीक होने की दर 97 फीसदी है। 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच संक्रमण की कुल वृद्धि दर 0.03 प्रतिशत रही, जबकि मामले के दोगुने होने की दर 1,962 दिन थी।

राहत की बात यह है कि आज राज्य से ओमिक्रॉन वेरिएंट का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इस दौरान ओमिक्रॉन के कुल 65 मरीजों की रिपोर्ट आई, इनमें से 35 की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर आरटी पीसीआर टेस्ट के बाद छुट्टी दे दी गई। मुंबई में 490 केस सामने आने के बाद शहर में अब तक कुल मामलों की संख्या 7 लाख 68 हजार 148 हो गई है जबकि अब तक 16,366 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News